इंदौर : उज्जैन के समीप बड़नगर से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने कुछ दिनों पहले डीआईजी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने पीड़िता के बयान के आधार पर करण मोरवाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि कुछ महीनों पहले करण भंवरकुआं थाना क्षेत्र किसी होटल में उसे लेकर गया था। जिसके बाद उसने कई बार दुष्कर्म किया। युवती पुलिस से शिकायत ना करें इसके लिए वह उसे जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।
थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक पीड़िता केट रोड पर कुछ वर्षों पहले करण से संपर्क में आई थी। युवती को शादी का झांसा देकर करण ने उससे संबंध बनाए थे।टीआइ के मुताबिक पीड़िता पिछले साल दिसंबर में करण के संपर्क में आइ थी। मामले की जांच के साथ आरोपी करण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल बड़नगर भेजा जा रहा है।
महिला पटवारी को धमकी का ऑडियो भी हुआ था वायरल।
2020 नवंबर में विधायक पुत्र करण का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने पर महिला पटवारी को धमकाते सुनाई दे रहे थे । कथित वायरल ऑडियो में विधायक के बेटे और महिला पटवारी के बीच साढ़े तीन मिनट तक बात हुई थी ।