इंदौर : मोबाइल लूट की वारदात करनेवाले दो बदमाशों को एमआईजी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों से मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति को भी बन्दी बनाया गया है।
थाना एमआईजी पर 18.04.2021 को अपराध क्रमांक 287/2021 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द दर्ज हुआ था । अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस थाना एमआईजी व्दारा सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर लोकेशन के आधार पर की जा रही थी। 21 अप्रैल को एलआईजी चौराहा पर चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकल टीव्हीएस स्टार सिटी पर दो लडके अजय पिता प्रकाश जकिरिया उम्र 22 साल निवासी 40 काजी की चाल और अमित पिता मुकेश मुशेले उम्र 20 साल निवासी 55/2 कबीट चौक गोमा की फेल मालवा मिल इन्दौर वहां से गुजरे। पुलिस ने उन्हें रोका और मोटरसाइकिल के पीछे नम्बर प्लेट नहीं होने के बारे मे पूछताछ की। गोलमोल जवाब दिए जाने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनों बदमाशों ने स्वीकार किया कि दिनांक 18.04.21 को उन्होंने नेहरू नगर आंटा चक्की के पास रात को लगभग 09.00 बजे एक पैदल जा रहे व्यक्ति के हाथ से सैमसंग कम्पनी का मोबाइल फोन छीन लिया था। उक्त छीना हुआ मोबाइल उन्होंने भूपेन्द्र पिता सरजू प्रसाद इमलोटिया उम्र 20 साल निवासी 112/2 कबीट चौक गोमा की फेल इन्दौर को बेच दिया था ।इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ मोबाइल खरीदने वाले आरोपी भूपेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों ने दो मोबाइल चोरी की वारदातें भी कबूली। आरोपी अजय और अमित को न्यायालय से एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। जबकि मोबाइल के खरीददार आरोपी भूपेंद्र को जेल भिजवा दिया गया।
मोबाइल लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, खरीददार को भी लिया गिरफ्त में
Last Updated: April 23, 2021 " 08:26 pm"
Facebook Comments