भोपाल : कोविड मरीजों के लिए आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस तैयार की गई है। प्लेटफार्म नंबर 6 पर 320 बिस्तरों के इस स्पेशल रेलवे कोच केअर सेंटर में रेलवे के अधिकारी- कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला सेवाएं देगा। आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस तैनात रहेगी। खान पान और चाय पानी का भी प्रबंध रहेगा। इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी रखे जाएंगे।
मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए प्लेटफार्म पर बनाया गया कंट्रोल रूम।
डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ 24*7 स्टेशन पर तैनात रहेंगे।बिना लक्षण वाले मरीजों को ही आइसोलेशन में रखा जाएगा।
रविवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के साथ रेलवे कोच केअर सेंटर का अवलोकन किया। सम्भवतः सोमवार से इसे प्रारम्भ किया जाएगा।
Facebook Comments