इंदौर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण यात्रियों की संख्या में आई भारी कमीं को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। पिछले दिनों 8 ट्रेनों को निरस्त करने के बाद 29 अप्रैल से कुछ और ट्रेनें भी निरस्त की जा रही हैं।
इंदौर- मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस निरस्त।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि मुम्बई सेंट्रल से इंदौर तक चलनेवाली द्विसाप्ताहिक 09227 दुरंतो एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 15 मई तक निरस्त रहेगी। इसीतरह इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलनेवाली 09228 इंदौर- मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 16 मई तक निरस्त रहेगी।
इन गाड़ियों के फेरे किए कम।
रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि
गाड़ी संख्या 09309 गांधीनगर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में प्रतिदिन चल रही है। वह 29 अप्रैल से 15 मई 2021 तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09310 इंदौर गांधीनगर स्पेशल एक्सप्रेस जो सातों दिन चल रही है वह 28 अप्रैल से 14 मई 2021 तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09329 इंदौर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में सभी दिन चल रही थी। वह 30 अप्रैल से 16 मई 2021 तक सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 09330 उदयपुर- इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में सभी दिन चल रही थी, वह 1 मई से 17 मई 2021 तक सप्ताह में तीन दिन गुरुवार शनिवार और सोमवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 02961 मुंबई सेंट्रल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में सभी दिन चल रही थी। वह 28 अप्रैल से 14 मई 2021 तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
गाड़ी संख्या 02962 इंदौर मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस जो सप्ताह में सभी दिन चल रही थी। 29 अप्रैल से 15 मई 2021 वह सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।