इंदौर : जिला प्रशासन ने जनता कर्फ्यू की मियाद बढाकर भले ही 29 मई कर दी है पर थोक व खेरची किराना दुकानदारों को राहत प्रदान की है। खेरची किराना की दुकानों को सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। वहीं थोक किराना व्यापारी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकेंगे। सोमवार को थोक व खेरची दोनों किराना दुकानें खुली होने से सुबह से ही शहर में चहल- पहल बढ़ गई। मारोठिया, मल्हारगंज, पाटनीपुरा, सियागंज में किराने की दुकानों पर खासी भीड़ नजर आई। गली- मोहल्लों व कॉलोनियों की किराना दुकानों पर भी यही आलम नजर आया।प्रमुख किराना बाजारों में भीड़ को लेकर दुकानदारों का कहना था कई लोग मेन मार्केट से ही किराना सामान खरीदना पसंद करते हैं।इसके अलावा छोटे किराना दुकानदार भी बड़ी किराना की दुकानों से सामान खरीद कर ले जाते हैं। इसी चलते दुकानों पर काफी भीड़ दिखाई दे रही है। हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जो मौका पाकर केवल शहर का माहौल देखने निकल पड़े थे।
दोपहर बाद सक्रिय हुई पुलिस।
किराना सामान की खरीददारी के लिए दी गई छूट के कारण पुलिस ने दोपहर तक किसी को नहीं रोका, लेकिन उसके बाद भी वाहनों का आवागमन जारी रहने पर पुलिस ने चौराहों- चौराहों पर चेकिंग शुरू कर दी। जो लोग अस्पताल जाने या किसी जरूरी काम से बाहर निकले थे, उन्हें जाने दिया गया, लेकिन जो लोग बेवजह तफरीह करते पाए गए, उन्हें बस में बिठाकर अस्थाई जेल भिजवा दिया। पुलिस ने एक बार फिर लोगों से आग्रह किया है कि जरूरी होने पर ही बाहर निकले, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।