दैनिक भास्कर समूह के मीडिया सहित तमाम ठिकानों पर आयकर के छापे

  
Last Updated:  July 22, 2021 " 06:24 pm"

नई दिल्ली : दैनिक भास्कर समूह एवं अग्रवाल बंधुओं पर इन्कम टैक्स की रेड में भोपाल, अहमदाबाद, जयपुर समेत पुरे देश में 40 से ज़्यादा ठिकानों पर ऑपरेशन सर्च जारी है।
अग्रवाल बंधुओं से जुड़े पॉवर प्लॉंट, शुगर फ़ैक्ट्री, साल्वेंट ग्रुप, सहित कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में वित्तीय अनियमितता की सुचना के बाद आयकर विभाग द्वारा ये छापेमारी की गई है। भास्कर समूह के भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद समेत कई शहरों में आयकर जांच एजेंसी के सैकड़ों अफ़सर/कर्मचारी दस्तावेजों की जांच- पड़ताल में जुटे हैं। आयकर की टीमें भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित अग्रवाल बंधुओं भास्कर के चेयरमेन सुधीर अग्रवाल, गिरीश और पवन अग्रवाल के घर सहित भास्कर के प्रमोटर्स के आवास और दफ़्तरों पर भी पहुंची है। इसके लिए सर्च टीम का सहयोग सीआरपीएफ़ और स्थानीय मध्य प्रदेश पुलिस कर रही है।पूरा ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई आयकर मुख्यालय से निगरानी में चलाया जा रहा है। इनकम टैक्स की इस रेड से नागपुर, जबलपुर, रीवा, लखनऊ वाला भास्कर समूह मुक्त है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *