इंदौर : कोरोना संक्रमण का दायरा सिमटकर अब 5 फ़ीसदी तक पहुंच गया है। सोमवार 31 मई को नए संक्रमित मामले और कम हो गए वहीं कोरोना से उबरने वालों की तादाद डेढ़ गुना रही। अस्पतालों में उपचाररत मरीजों की संख्या में भी खासी कमीं आई है। साढ़े तीन हजार से भी कम मरीजों का अब इंदौर जिले में उपचार चल रहा है।हालांकि 1 जून से अनलॉक हुए शहर में ज्यादा सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है।
362 नए संक्रमित मिले।
सोमवार को 6870 आरटी पीसीआर और 3580 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 7336 की टेस्टिंग की गई। 6954 निगेटिव पाए गए। 362 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 2 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 18 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 14 लाख 70 हजार 615 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 50 हजार पॉजिटिव मिले।इनमें से करीब 96 फ़ीसदी ठीक हो चुके हैं।
609 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
सोमवार को 609 मरीज डिस्चार्ज होकर घरों को लौटे । इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 45 हजार 429 मरीज कोरोना पर विजय पाने में कामयाब रहे हैं। 3406 का इलाज चल रहा है।
2 मरीजों की मौत।
सोमवार को 2 मरीज कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1343 मरीज कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।