इंदौर : विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह- जगह पौधारोपण कर्यक्रम आयोजित किए गए। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के तहत आनेवाले सभी स्टेशन परिसरों में भी पौधारोपण किया गया गया।
इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों ने पौधे लगाए और उन्हें सहेजकर बड़ा करने का संकल्प लिया।
रेलवे पीआरओ जितेंद्रकुमार जयंत ने बताया कि वातावरण को शुद्ध रखने और ऑक्सीजन देने में पेड़ों का बड़ा योगदान है। इसी बात के मद्देनजर इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए करीब 100 पौधे रोपे गए। इनकी देखभाल भी रेलवे अधिकारी- कर्मचारी करेंगे ताकि स्टेशन परिसर और हरा- भरा होने के साथ यात्रियों को ताजी हवा मिल सके।
Facebook Comments