उज्जैन : रिटायर्ड डीएसपी की बहू मंगलवार को दहेज प्रताड़ना की शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने एएसपी अमरेंद्र सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।महिला ने ससुराल पक्ष मारपीट व प्रताड़ना आरोप लगाए। उसने अपने जेठ पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया।
20 लाख रुपए की मांग का लगाया आरोप।
महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते हैं और 20 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।महिला ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी । महिला के मुताबिक उसके ससुर डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुए हैं।उसने ससुराल पक्ष पर घर में अवैध हथियार रखने का भी आरोप लगाया है।
एएसपी अमरेंद्र सिंह ने महिला को आश्वस्त किया कि मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Facebook Comments