बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रावजी बाजार थाने पर किया प्रदर्शन, थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
Last Updated: July 12, 2021 " 11:35 pm"
इंदौर : सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रावजी बाजार थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित प्रदर्शनकारी थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग कर रहे थे। बीजेपी कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी थाना स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाने आने वाले लोगों की शिकायत सुनने की बजाय पुलिस उनके साथ अपराधी की तरह सलूक करती है। मंडल अध्यक्ष ने थाने के स्टाॅफ पर रिश्वतखोरी का भी आरोप लगाया। इसके साथ थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की। हालांकि इस दौरान पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया के समक्ष आने से बचते रहे।