इंदौर : मानसून की बेरुखी ने इंदौर वासियों की चिंता बढा दी है। जलसंकट के साथ खेतों में बोई फसल के भी खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में शीघ्र और पर्याप्त वर्षा की कामना के लिए रविवार को पंढरीनाथ मन्दिर क्षेत्र स्थित प्राचीन भगवान इंद्रेश्वर मंदिर में रूद्र अभिषेक का आयोजन किया गया। पूर्व लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रुद्राभिषेक में शिरकत कर अच्छी बारिश की कामना की। विधायक आकाश विजयवर्गीय भी रुद्राभिषेक में भाग लेने इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इस दौरान भगवान इंद्रेश्वर महादेव को मनाने के लिए 101 बार ओम नमः शिवाय महामंत्र का जाप भी किया गया।
इंद्रेश्वर महादेव की पूजा से होती है अच्छी बारिश।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस मौके पर कहा कि
भगवान इंद्रेश्वर महादेव की पूजा के बाद शहर में अच्छी बरसात होती है। देवी अहिल्याबाई के समय से ही भगवान इंद्रेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की परंपरा चली आ रही है, जिसे अच्छी बारिश की कामना के साथ प्रतिवर्ष निभाया जाता है।