इंदौर : पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में से गहने चुराने वाले शातिर बदमाश को थाना तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किए सोने के गहने बरामद किए गए, जिनकी कीमत 1 लाख रूपए बताई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना तुकोगंज पर 19.07.21 को फरियादी रोहित पिता राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी 09 कंचन बाग इन्दौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे निवास स्थान 9 कंचन बाग पर मेरी पुत्री अनुकृति का मुंडन कार्यक्रम था। मेरे माता पिता लखनरू से मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम के दौरान अज्ञात बदमाश मेरी माताजी के गहने सोने के, कीमत करीब एक लाख रूपये चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तुकोगंज इन्दौर पर अप . क्र . 352/21 धारा 380 भादवि का प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त की गयी जानकारी के आधार पर प्रकरण के आरोपी धनराज कीर पिता भीमा जी उम्र 26 साल निवासी जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया, जिससे चोरी गया माल कीमत एक लाख रूपए कर आरोपी को जेल भेजा गया है ।
आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट का एक अपराध थाना तुकोगंज पर पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।