इंदौर : बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अदालत ने 10 वर्ष के कठोर कारावास
से दण्डित किया है।
उप संचालक लोक अभियोजन बी. जी. शर्मा ने बताया कि 29.07.21 को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मुकेशनाथ की अदालत ने थाना हीरानगर के विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 140/17 धारा 363, 366, 376(2)आई 344, 506 एवं ¾ पॉक्सो अधिनियम में निर्णय पारित करते हुए आरोपी धर्मेंद्र पिता मानसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम देवागढ जिला देवास इंदौर को धारा 376,(2) भादवि में 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं धारा 366, 344 भादवि में क्रमश: 7 साल एवं 3 साल का कठोर कारावास व 1000-1000 रूपए के अथर्दण्ड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि अदा न किए जाने पर 3 -3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताए जाने का भी आदेश दिया गया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियेाजक सुशीला राठौर द्वारा की गई।
ये था मामला।
दिनांक 22.5.17 को फरियादी सुबह 8 बजे अपने घर से मजदूरी के लिए गया था । उसकी पत्नी और बच्चे घर पर ही थे। जब शाम 6 बजे वह घर आया तो उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी बेटी आयु 14 वर्ष दोपहर 2 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई है। उसके बाद उसने आसपास रिश्तेदारों के यहां तलाश किया पता न चलने पर दिनांक 25.7.17 को पुलिस थाना हीरानगर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करार्इ्र । पुलिस ने अनुसंधान के बाद आरोपी धमेंद्र द्वारा नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया जाना पाए जाने पर उसके विरूद्ध न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र पेश किया गया था जिस पर से आरोपी को न्यायालय द्वारा उक्त दंड से दंडित किया गया।