इंदौर : शहर के यातायात को अवरुद्ध करते हुए नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष उपाध्याय, थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा शहर में अत्यधिक यातायात दबाव वाले मार्गो पर यातायात को अवरुद्ध कर बेतरतीब रूप से से नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम द्वारा 25 चार पहिया और 60 दोपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाया गया और वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इंदौर पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। यातायात पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और असुविधाओं से बचें।
नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
Last Updated: August 10, 2021 " 11:57 pm"
Facebook Comments