मासूम बालक को अगवा कर 1करोड़ की फिरौती मांगने की योजना बना रहा आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में

  
Last Updated:  August 13, 2021 " 09:00 pm"

इंदौर : हीरानगर पुलिस ने 10 साल के बालक का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने की योजना बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय वीर सिंह भदोरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि भानगढ़ में रहने वाले राजवर्धन सिंह (बदला हुआ नाम) के 10 वर्षीय बेटे का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती वसूलने की साजिश रची जा रही है। एएसपी भदोरिया के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी अभय नेमा और उनकी टीम ने इस मामले में संदेही नरेंद्र सूर्यवंशी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर परिजनों से एक करोड़ की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी। इस मामले में आरोपी नरेंद्र पिता गोरधन सूर्यवंशी निवासी परदेशीपुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू मिर्ची का पावडर व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *