इंदौर : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन वाहन चोरों को थाना कनाड़िया पुलिस ने बन्दी बनाया है। आरोपियों से चोरी की गई मोटर साइकिल जब्त की गई है।बता दें, पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 11 सितंबर को फरियादी राहुल पिता प्रकाश बड़गुर्जर निवासी भूरी टेकरी इंदौर ने मानवता नगर गेट से अपनी मोटर साइकिल एच. एफ डीलक्स की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर थाना कनाड़िया पर अपराध क्र. 544/21 धारा 379 IPC का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। थाना कनाडिया की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी मुकेश पिता मोहन बोरसे 25 वर्ष, आशीष पिता मेहरबान राजपूत 21 वर्ष और सचिन पिता कैलाश कश्यप उम्र 24 वर्ष इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी गयी मोटर साइकिल नं MP09/XD/9732 एच. एफ डिलक्स जप्त की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों एवं वाहनों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
दो पहिया वाहन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक बरामद
Last Updated: September 14, 2021 " 05:00 am"
Facebook Comments