इंदौर : अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 3 आरोपी पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से 10 देशी पिस्टल ,06 जिन्दा कारतुस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाश बैंक खातों में एडवांस पैसा लेकर हथियार सप्लाई करते थे।इन्हें हथियार सप्लाय करने वाले 4 सिकलीगरों को भी पकड़ा गया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर तेजाजी नगर पुलिस ने कैलोद करताल फाटा बायपास रोड इंदौर पर लिफ्ट के लिए वाहनों की तलाश करते तीनों बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों के नाम चमन शर्मा पिता रामकिशन शर्मा जाति हरियाण गौड उम्र 24 साल निवासी ग्राम नगला हेमा थाना मुरसान जिला हाथरस उ.प्र हाल मुकाम एच/2 गली नं. 6 मिलमपुर थाना उष्मानपुर दिल्ली, धर्मेन्द्र ठाकुर पिता प्रेमपालसिंह ठाकुर जाति पुंडीर उम्र 26 साल निवासी 60ए/4ए श्याम गली नं. 4 मौजपुर दिल्ली हाल मुकाम –सुदामानगर गंज सीहोर और उत्तम भारती पिता हरिप्रसाद भारती उम्र 18 साल निवासी ग्राम चांदबड थाना मंडी जिला सीहोर को पकडा गया। बदमाशों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वो ग्राम सिगनुर (गौगांवा जिला खरगोन) के सिकलीगर नानक छाबडा, अजय छाबडा, महिपाल उर्फ गंजा, बादामसिंह से देशी पिस्टल 8000 रुपये प्रति नग से खरीद कर, उसे सीहोर व दिल्ली में 20,000 रुपये प्रति पिस्टल के भाव से बेच देते हैं। वो कई बार इन लोगों से पिस्टल व कारतूस लेकर बेच चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान ग्राम सिगनुर पर दबिस दी और बदमाशों अजय पिता गुरूदेवसिंह छाबडा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा जिला खरगौन ,महिपाल उर्फ गंजा पिता सोहनसिंह चांवला उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा जिला खरगौन,बादामसिंह उर्फ बोमलसिंह पिता सोहनसिंह चांवला उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा जिला खरगौन को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 01-01 देशी पिस्टल व अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। बदमाश आरोपी नानक पिता गुलदेव उर्फ गौना छाबडा जाति सिकलीगर निवासी ग्राम सिगनूर थाना गोगांवा जिला खरगौन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हैं। आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजी नगर पर अप.क्र.595/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया है।