इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के विरूद्ध विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाते हुए भारत ने 100 करोड़ से अधिक नि:शुल्क टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते हुए कोरोना योद्धाओं के सम्मान के साथ बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं ने देश के वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपरित परिस्थितियों में मोर्चा संभालते हुए अप्रेल 2020 में ही वैक्सीन टास्क फोर्स का गठन किया तथा एक साल से भी कम समय में एक नहीं दो स्वदेशी टीके विकसित किए। यही वैक्सीन हमारे सुरक्षा कवच बने।
मनाया जश्न, कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर डॉक्टरों, नर्स, स्वच्छता कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए एक दूसरे को बधाई देकर, मिठाई खिलाई।उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए आभार भी माना।