इंदौर : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार सुबह जोन क्रमांक 6 एवं 7 का औचक निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने जोन 7 में विजयनगर पंचमुखी हनुमान, स्कीम नंबर 54 मेघदूत गार्डन के सामने, आनंद मोहन माथुर सभागृह के आसपास एमआर -,11 आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर एनजीओ संस्थान ‘फीडबैक फाउंडेशन’ पर रु 50 हजार की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। इसी के साथ क्षेत्रीय दरोगा निलेश कांजीय एवं सहायक दरोगा अर्जुन धौलपुरे का 1 माह का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। सीएसआई राम मनोहर गोसर का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने हिदायत देते हुए कहा कि 2 नवंबर को अपर आयुक्त क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। दिए गए निर्देश अनुसार सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो संबंधित दरोगा एवं सीएसआई पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पूर्व पार्षद सुश्री पूजा पाटीदार, जोनल अधिकारी, सीएसआई एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण में गंदगी पाए जाने पर दरोगा, सहायक दरोगा का वेतन कटा, एनजीओ पर जुर्माना
Last Updated: October 27, 2021 " 08:57 pm"
Facebook Comments