इंदौर : ब्राह्मण और वैश्य समाज के खिलाफ हल्की बयानबाजी कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मुरलीधर राव ब्राह्मण संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। परशुराम महासभा मप्र ने राजनीतिक लाभ के लिए ब्राह्मण और वैश्य समाज के लिए गलतबयानी करने पर मुरलीधर राव की निंदा की है। परशुराम महासभा ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी को चेतावनी देते हुए कहा समग्र ब्राह्मण समाज किसी का मोहताज नही है। महासभा के पदाधिकारी पण्डित वीरेंद्र शर्मा, संजय मिश्रा, शैलेन्द्र जोशी, गोविंद शर्मा और धरणीधर शर्मा ने कहा कि मुरलीधर राव इसके पहले भाजपा के ही चार-पाँच बार के सांसद-विधायकों को नालायक कह चुके हैं। पूर्व प्रोटेम स्पीकर को भी उन्होंने अपमानित किया है।
परशुराम महासभा ने मांग की है कि मुरलीधर राव समग्र ब्राह्मण और वैश्य समाज से क्षमा याचना करें। उन्होंने बीजेपी आलाकमान से भी मुरलीधर राव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
परशुराम महासभा ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी के बयान पर जताया आक्रोश, की कार्रवाई की मांग
Last Updated: November 10, 2021 " 03:34 pm"
Facebook Comments