इंदौर : युवती को डरा- धमका कर उसका मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को राऊ पुलिस ने पीछा करते हुए धर- दबोचा। बाद में पब्लिक और पुलिस ने दोनों की खूब खातिरदारी भी की।
घटना ये थी कि दिनांक 09.12.2021 को सोनू पिता जगदीश पटेल उम्र -19 साल निवासी इमली बाजार राऊ करीब एक बजे वह घर से निकल कर मनिषा ज्वेलर्स पर चादी की पायल के रूपए लेने गई थी। रूपए लेकर मनिषा ज्वेलर्स से वापस घर जाने के लिए वह जैसे ही ज्वेलर्स की दुकान के बाहर आई, काले रंग की मोटरसायकल सी.डी.डीलक्स पर दो लड़के आए और मोबाइल देने को कहा। नहीं देने पर उठा कर ले जाने और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे लड़के ने उसका मोबाइल छीन लिया और स्टेशन रोड़ तरफ भागे। घबरा कर युवती जोर से चिल्लाई की मेरा मोबाइल छीन लिया है। इस पर राऊ बीट में तैनात आरक्षक रामवीर और आरक्षक राजू रावत ने आम लोगों की मदद से दोनों लड़कों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम देवेंद्र पिता सरदार कटारे निवासी ग्राम बिजलपुर थाना राजेंद्रनगर एवं बलराम उर्फ बल्लू पिता कालू डावर निवासी ज्ञानपुरा थाना माण्डव जिला धार हाल.मुकाम आवसा बिजलपुर थाना राजेंद्रनगर इंदौर होना बताए। फरियादी युवती की रिपोर्ट पर थाना राऊ पर अप.क्र. 765/2021 धारा 386.34 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।
दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा मय मोटर सायकल के थाने पर लाया गया। उनके कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक MP11-ND1929 जब्त की गई जिसके द्वारा आरोपी लूट, चोरी की घटना कारित करते थे। पीडिता से छीना गया काले रंग का मोबाइल रेडमी 8ए भी बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।