झांकी कलाकारों और अखाड़ों के उस्ताद – खलीफाओं का सम्मान

  
Last Updated:  October 1, 2023 " 05:29 pm"

नेताजी सुभाष मंच और गीता – रामेश्वरम ट्रस्ट ने किया सम्मान।

इन्दौर : नेताजी सुभाष मंच और गीता – रामेश्वरम ट्रस्ट के बैनर तले अनंत चतुर्दशी पर निकले गणेश गणेश विसर्जन चल समारोह में शामिल झांकियों के कलाकारों,अखाड़ों के उस्ताद – खलीफाओं और बाल कलाकारों का सम्मान किया गया। जेलरोड चौराहे के समीप लगाए गए मंच से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और गीता – रामेश्वरम ट्रस्ट के सत्यनारायण पटेल ने चलित झांकी के प्रथम निर्माता स्व. मिश्रीलाल वर्मा के नाम से सभी झांकी व अखाड़ा कलाकारों को स्मृति चिन्ह,साफा व नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया।

नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया ने बताया कि राजकुमार मिल की झाकी को प्रथम, मालवा मिल व स्वदेशी मिल को द्वितीय व हुकुमचंद मिल को तृतीय पुरस्कार मिलने और विशेष पुरस्कार कल्याण मिल व होप टेक्सटाइल मिल को प्राप्त होने पर झांकी कलाकारों और गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों को बधाई दी गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर धवन, अभय वर्मा, पवन वर्मा, ओम प्रकाश पहलवान, अशोक डेनी, राजा माघवानी, मोहन खन्ना, केवल नारंग, भाटियाजी आदि मंच पर उपस्थित थे। निर्णायक मण्डल में समाजसेवी देवीलाल गुर्जर, मुकेश जैन, अंकित दुबे, गणेश वर्मा, रूपेश लोदवाल, विजय राठौर, जागदीश जोशी, नरेन्द्र सूर्यवंशी शामिल थे। मंच पर राष्ट्रीय देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देशभक्ति गीत गायक प्रकाश सुगंधी ने अपने साथियों सहित दी। सम्मान समारोह का संचालन मंच के अध्यक्ष व आयोजक मदन परमालिया ने किया एवं शासन एवं प्रशासन को विसर्जन सुचारू रूप से सफल होने पर बधाई दी। इस अवसर पर राज कमल बैण्ड द्वारा अपनी प्रस्तुति देने पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *