मुम्बई से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर में बेचनेवाली पूर्व एयर होस्टेस गिरफ्तार, 10 लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद

  
Last Updated:  December 19, 2021 " 03:38 pm"

इंदौर : इंदौर पुलिस द्वारा ड्रग्स माफियाओं के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत मुंबई से MD ड्रग्स की डिलेवरी करने आई महिला तस्कर को क्राइम ब्राँच इंदौर ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी महिला के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 100 gm MD Drugs और 2150 /- रुपए नकद सहित नेपाल व बहरीन की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गई है।
पुलिस कमिश्नर इंदौर, हरिनारायणचारी मिश्र ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पूर्व में एयर होस्टेस रही है। वह बच्चों के डायपर में MD ड्रग्स छुपाकर लाई थी।

2- 3 साल से इंदौर में ड्रग सप्लाई कर रही थी आरोपी महिला।

पुलिस कमिश्नर मिश्र के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के बताए स्थान 3 इमली चौराहा बस स्टैंड थाना भँवरकुआ क्षेत्र से आरोपी महिला को हिरासत में लिया। महिला के हैण्ड बैग की तलाशी लेने पर बच्चे के डायपर के बीच 100 ग्राम एम डी ड्रग्स 10 लाख रुपए कीमत की बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तारशुदा महिला मूलतः मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली है। उसके पति का निवास पुणे महाराष्ट्र में है। उक्त महिला मुंबई से एम . डी . ड्रग्स लाकर इंदौर में बीते 02-03 साल से सप्लाई कर रही है। वह लगभग 01-02 किलो ड्रग्स इंदौर में खफा चुकी है।

एयर होस्टेस रही है महिला।

उक्त महिला पूर्व में निजी एयर लाइंस में एयर होस्टेस थी। उसी दौरान उसे एम डी ड्रग्स खाने की लत लग गई। इसके बाद वह मुंबई में ड्रग माफियाओं के सम्पर्क में आकर एम डी ड्रग्स की सप्लाई का धंधा करने लगी । इसके साथ ही ड्रग्स तस्करी से जुड़े बड़े मोहरे ड्रग्स के क्रय विक्रय ‘ डार्क नेट ‘ का उपयोग करते हैं।

नव वर्ष के कार्यक्रम में करनेवाली थी ड्रग्स सप्लाई।

नव वर्ष के पूर्व 31st दिसम्बर के कार्यक्रम में ड्रग्स की सप्लाई करने हेतु आरोपी महिला इंदौर ड्रग्स लेकर आई थी , लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गई ।
आरोपी महिला के विरूद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध धारा 8/22 एन . डी . पी . एस . एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

क्राइम ब्राँच इंदौर द्वारा वर्ष 2021 में एम . डी . ड्रग्स के संबंध में 04 बड़ी कार्रवाईयां की गई हैं, जिनमें 70.5 किलो ड्रग्स , 100 ग्राम , 1 किलो एवं 100 ग्राम ड्रग्स की कार्रवाई शामिल हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *