इंदौर : शहर के बिगड़े ट्रैफिक को सुधारने में जुटी पुलिस की पैनी नजरों से ऑटोरिक्शा चालकों की चालाकी नहीं छुप सकी। मोर लगाकर या कपड़ा डालकर ऑटो चलाने वाले चालकों की पुलिस ने धरपकड़ की।
नम्बर प्लेट के आगे मोर लगाकर छुपाया नम्बर।
ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग के दौरान सूबेदार सुरेंद्र सिंह ठाकुर व आरक्षक देवेंद्र सिंह ने गांधी चौक रीगल तिराहे पर ऐसे ऑटो को पकड़ा, जिसके द्वारा नंबर प्लेट के आगे मोर लगाकर नंबर छिपाने का प्रयास किया गया था। इसी के साथ एक ऐसे ऑटो को भी पकड़ा गया जिसके द्वारा कपड़ा डालकर नंबर छुपाया गया था। उक्त ऑटो के पूर्व के लंबित चालान चेक करने पर पाया गया कि ऑटो क्रमांक MP09-R-4530 पर पूर्व में सात ई-चालान भी लंबित हैं, जिनका मौके पर भुगतान करवाया गया |
ऑटो ड्राइवरो द्वारा आरएलवीडी के कैमरों से बचने के लिए यह कारनामा किया गया था, इसलिए इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन द्वारा सभी अधिकारियों, जवानों को निर्देशित किया गया है कि यातायात नियमों का पालन करने वाले, जिम्मेदारी से वाहन चलाने वालो के मददगार बने, परंतु लापरवाही पूर्वक, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। खुद सुरक्षित रहें , दूसरों को भी सुरक्षित रखें ।