सागर : म.प्र. एवं उत्तरप्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने और उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्तर की ऑनलाइन बार्डर मीटिंग आयोजित की गई ।
थाना लेवल के अधिकारियों का संवाद बढ़ाने, बॉर्डर एरिया में फ्लैग मार्च, अवैध शराब की तस्करी रोकने, अवैध पशु तस्करी रोकने, FST और SST को सक्रिय करने, बॉर्डर के एरिया में अपराधियों की धरपकड़ बढ़ाने आदि मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें म.प्र. एवं उ.प्र. के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल रहे ।
इस मीटिंग में आईजी सागर अनुराग, डीआईजी छतरपुर छतरपुर विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना, पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन,आई. जी. चित्रकूट एसके भगत, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल और पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन सिंह, शामिल हुए। आईजी सागर अनुराग और आईजी चित्रकूट दोनों ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूर्व में सीबीआई जैसी एजेंसी में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।