इंदौर : कचरा व गंदगी फैलाने पर नगर निगम द्वारा 1 लाख रुपए का स्पॉट फाइन किया गया। यह स्पॉट फाइन जोन 11 के सीएसआई हिमांशु गुप्ता द्वारा वार्ड 48 में बारा पत्थर स्थित सेंन्टपॉल स्कूल में सिविल कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रही एंजेंसी जेडी कंस्ट्रक्शन पर किया गया।उक्त एजेंसी द्वारा सिविल कार्य के बाद मटेरियल व कचरा, एग्रीकल्चर चौराहा धार कोठी पर डाल दिया गया था। इसी के चलते गंदगी फैलाने पर उसके खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई।
Facebook Comments