आतंकियों और उनके सरपरस्तों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी-पीएम मोदी

  
Last Updated:  February 15, 2019 " 07:15 am"

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। हर देशवासी की एक ही मांग है कि आतंकियों और उसके पनाहगारों को इस हिमाकत का कड़ा दंड दिया जाए। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी।

वंदे भारत एक्सप्रेस की लॉन्चिंग के मौके पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकियों और उसके सरपरस्तों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी गई है।

भारत को अस्थिर नहीं कर पाएगा पड़ौसी मुल्क।
पीएम मोदी ने कहा कि पड़ौसी देश साजिश रचकर ये समझता है की इससे भारत में अस्थिरता फैल जाएगी तो वह ऐसा कभी नहीं कर पाएगा। उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान तबाही के रास्ते पर चल रहा है।

गुनहगारों को सजा अवश्य मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को भरोसा दिलाया की हमारे जवानों पर हमला करनेवाले आतंकियों और उनके आकाओं को इसकी सजा अवश्य मिलेगी। आतंक के खिलाफ लड़ाई अब और तेज होगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *