आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा लगाने वाला आरोपी पकड़ाया, नकदी सहित लाखों का सामान बरामद
Last Updated: April 3, 2022 " 03:54 pm"
इंदौर : ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्राँच इंदौर ने गिरफ्तार किया है। सटोरियो से 04 मोबाइल, 01 लैपटॉप, 01 पेनड्राइव व नकद 17,000/ रुपए (कुल कीमत करीब 01 लाख रुपए) बरामद किए गए।पकड़े गए आरोपी द्वारा IPL के हाईवोल्टेज (पंजाब किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स) के मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था। क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, गांधीनगर क्षेत्र के कस्तूर नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम निर्मल पिता मोहनलाल सोनी निवासी कस्तूर नगर,गांधीनगर,इंदौर होना बताया। थाना गांधीनगर में आरोपी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।