इंदौर : पश्चिम- मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी रविवार सुबह अवंतिका एक्सप्रेस से इंदौर आए। डीआरएम सहित रतलाम मण्डल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद महाप्रबंधक श्री लाहोटी सीधे प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित वीआईपी कक्ष पहुंचे और अधिकारियों के साथ लम्बी बैठक की। उन्होंने रतलाम मण्डल से जुड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लिया और समय- सीमा में उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए।
स्टेशन की बदली नजर आई रंगत।
महाप्रबंधक श्री लाहोटी के इंदौर आगमन को देखते हुए रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद सभी अधिकारी- कर्मचारी मुस्तैद नजर आए। स्टेशन का नजारा एकदम बदला हुआ था। पेयजल, सफाई, पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था एकदम चाकचौबंद थी। अधिकारी खुद अपनी निगरानी में साफ- सफाई करवाने में जुटे थे। यहां तक की पटरियों पर भी गंदगी का नामोनिशान नहीं था। पार्किंग में गाड़ियां भी कतार में लगवाई जा रही थी। सभी पंखे, डिस्प्ले बोर्ड भी चालू हालत में दिखाई दिए। कुल मिलाकर महाप्रबंधक लाहोटी के दौरे का असर यह रहा कि इंदौर रेलवे स्टेशन साफ- सफाई में एयरपोर्ट को भी मात कर रहा था।