बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, आडवाणी का पत्ता कटा

  
Last Updated:  March 21, 2019 " 03:02 pm"

नई दिल्ली: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लंबे विचार- मंथन के बाद 182 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। उसके बाद चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की इस पहली सूची का ऐलान किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी काशी से ही दुबारा चुनाव मैदान में उतरेंगे। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। लालकृष्ण आडवाणी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है।

राजनाथ सिंह लखनऊ से लड़ेंगे।

जारी की गई सूची के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर से चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।

स्मृति ईरानी करेंगी राहुल गांधी से मुकाबला।

स्मृति ईरानी को एक बार फिर अमेठी से टिकट दिया गया है। वे राहुल गांधी को दुबारा चुनौती देंगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी। बीजेपी को उम्मीद है कि स्मृति इस बार करिश्मा कर दिखाएंगी। जनरल वीके सिंह को गाजियाबाद, हेमामालिनी को मथुरा और साक्षी महाराज को उन्नाव से चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसीतरह बागपत से सत्यपाल सिंह, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा और मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल को टिकट दिया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *