इंदौर : आजादनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एक युवक को इस मामले में हिरासत में लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात आजाद नगर के न्यू इंदिरा एकता नगर में घटित हुई। जिस व्यकि की हत्या की गई उसकी शिनाख्त शुभम निवासी परदेशीपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में राजकमार साहू नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कुछ लोग आटों में सवार होकर न्यू इंदिरा एकता नगर पहुंचे थे। वे राजकुमार नामक व्यक्ति पर हमला करने की नीयत से पहुंचे थे, उसी दौरान चाकुओं से किए गए हमले में शुभम नामक युवक को चाकू लगे और उसकी मौत हो गई। हिरासत में लिए गए व्यक्ति राजकुमार को भी हमले में चोटे आई हैं। आटो में दो व्यक्ति थै। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र 25 साल के आसपास है।
मृतक ने बांए कान में बाली पहन रखी है।
आजाद नगर थाना टीआई इद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हत्या क्यों की गई,इसका कारण फिलहाल पुलिस का पता करने में लगी है।
इस घटना के बाद न्यू इंदिरा एकता नगर में तनाव बना हुआ है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना की पूरी जांच करने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।