भोपाल : राज्य निर्वाचन आयोग ने मप्र में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने भोपाल में प्रेस वार्ता के जरिए इसकी घोषणा की। इसी के साथ पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर मतपत्र के जरिए होंगे।
30 मई से भरे जाएंगे नामांकन।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। 30 मई से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 6 जून नामांकन भरने की आखरी तारीख होगी। 07 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी।10 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
तीन चरणों में होगा मतदान।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पंचायत चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा। दूसरे चरण के लिए 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 08 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। मतगणना ब्लॉक मुख्यालयों पर की जाएगी।
Facebook Comments