इंदौर : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अलकायदा सहित तमाम आतंकी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे भारत की ओर आंख उठाकर देखने की हिमाकत न करें अन्यथा उनका नामोनिशान मिट जाएगा। वे इंदौर प्रवास के दौरान आतंकी संगठन अलकायदा द्वारा देश में हमले करने की धमकी देने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा, कायदे से अलग होगा तो फायदे से जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उसे छोड़ेंगे नहीं, उसका नामो निशान मिट जाएगा। देश के ऊपर हमला करने की वो सोचे भी नहीं क्योंकि नरेंद्र मोदी पीएम की कुर्सी पर विराजमान हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण है सरकार की निगाह।
कोरोनावायरस के प्रदेश और इंदौर में बढ़ते मामलों को लेकर पूछे गए सवाल पर गृह और प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और सरकार दोनों कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर निगाह बनाए हुए हैं। किसी भी कीमत पर कोविड-19 को प्रदेश में पैर पसारने नहीं दिया जाएगा,कोरोना से लड़ने के लिए मोदीजी का वैक्सीन साथ में है।
नक्सलियों के खिलाफ करेंगे कड़ी करवाई।
गृहमंत्री मिश्रा ने नक्सलवाद के मप्र में पैर पसारने को लेकर कहा कि मप्र में नक्सली घुसपैठ का प्रयास न करे। जो हश्र उनका बालाघाट में किया है वही अन्यत्र भी होगा।