इंदौर : पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 80 वा प्राकट्य महोत्सव रविवार 26 जनवरी को मनाया जाएगा। इस अवसर पर नि:शुल्क पार्थिव शिवलिंग पूजन का कार्यक्रम गीता भवन में सुबह साढ़े दस बजे से 12.30 बजे तक आयोजित किया गया है। आयोजक संस्था आदित्य वाहिनी इंदौर के अध्यक्ष अरुण पांडेय और पीठ परिषद इंदौर के अध्यक्ष अशोक पांडेय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिवलिंग पूजन में सभी श्रद्धालु भाग ले सकते हैं। पूजन सामग्री आयोजक संस्थाएं उपलब्ध कराएगी।
आयोजकों के अनुसार जगद्गुरु के प्राकट्य उत्सव का मुख्य कार्यक्रम 26 जून को ही भाटापारा छत्तीसगढ़ में मनाया जाएगा।
Facebook Comments