इंदौर: वर्ष 2019 का सुर वंदन सम्मान नागपुर के ख्यात गायक ज्योतिराम अय्यर को दिया जाएगा। संस्था सुर वंदन द्वारा रविवार 21 अप्रैल की शाम रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में ज्योतिराम अय्यर को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल ऑफ आईसीएआई के वाइस चेयरमैन चर्चिल जैन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
सुर वंदन के राधेश्याम साबू, हेमंत गट्टानी और संजय बाहेती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के बाद ऐ मोहब्बत जिंदाबाद शीर्षक के तहत सुरीले नग्मों की बानगी पेश की जाएगी। इसमें मुख्य स्वर प्राजक्ता सातरडेकर, विवेक वाघोलिकर, शिफा अंसारी, मुकेश बुंदेला, मोहन पारवानी, संजय दुबे, मनीष काबरा और रूपक बुंदेला के होंगे।
Facebook Comments