18 व 19 मार्च को होगी दशनाम गोस्वामी समाज की महापंचायत

  
Last Updated:  March 11, 2023 " 04:38 pm"

विभिन्न मांगो को लेकर किया जाएगा विचार मंथन।

युवक – युवती परिचय सम्मेलन भी आयोजित होगा।

देश भर के समाज बंधु बड़ी संख्या में शामिल होगे।

आयोजन की तैयारिया जोर शोर से जारी।

इंदौर : अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज की दो दिवसीय महापंचायत आगामी 18,19 मार्च को राजीव गांधी सर्कल रिंग रोड स्थित शुभ कारज गार्डन में होने जा रही है, जिसमें देश भर से अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के समाज बंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है। विभिन्न समितियां भी गठित की गई हैं।

यह जानकारी अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के राष्टीय अध्यक्ष डॉ. महेश गिरी ,राष्टीय उपाध्यक्ष राजेश गोस्वामी एवं आयोजन प्रभारी कमल पुरी गोस्वामी ने दी।उन्होंने बताया कि दोनों दिन विभिन्न सत्र होगे राष्टीय और प्रदेश स्तर पर नियुक्तियां भी की जाएंगी। महापंचायत में दूसरे दिन समाज के युवक – युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा। महापंचायत में दशनाम गोस्वामी समाज के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के सदस्य, प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

महापंचायत के जरिए ये रखी जाएगी मांगे।

दशनाम गोस्वामी समाज की महापंचायत में निम्न मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और सरकार व प्रशासन को भेजकर उन्हें पूरा करने का आग्रह किया जाएगा।

  1. समाज के मठ मंदिरों और समाधि स्थलों पर हो रहे अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएं।
  2. मठ मंदिरों पर सरकारी हस्तक्षेप बंद हो।इसके लिए शासन एक ठोस नीति बनाए। ताकि मठ मंदिरों को संरक्षण मिले।
  3. समाज को सरकार प्रत्येक पंचायत व तहसील स्तर पर समाधि स्थल के लिए भूमि उपलब्ध कराए।
  4. पुजारी परिवार को मंदिर परिसर में स्वयं का रहवासी भवन बनाने की अनुमति दी जाए। जमीन पर लोन और फसल उगाने के लिए खाद,बीज आदि उपलब्ध कराए जाए।

गोस्वामी समाज को अपनी धर्मशाला निर्माण के लिए प्रत्येक जिला या तहसील में जगह मिले।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *