आवासीय अनुमति लेकर व्यावसायिक उपयोग हेतु निर्मित अस्पताल किया सील
Last Updated: September 4, 2022 " 12:50 pm"
बिना कार्य पूर्णता एवं अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही थी।
इंदौर : नगर निगम के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत भवन स्वामी कुलभूषण कांनसे 206 बी स्कीम नंबर 134 द्वारा निगम की आवासीय भवन अनुज्ञा के विपरीत अस्पताल का निर्माण करने के साथ ही बिना कार्य पूर्णतः एवं अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए, अस्पताल खोलने की तैयारी की जा रही थी।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर भवन अधिकारी गजल खन्ना के निर्देशन में शनिवार को उक्त भवन को सील करने की कार्रवाई की गई! बता दें कि भवन स्वामी को आवासीय भवन निर्माण की अनुमति दी गई थी, भवन स्वामी द्वारा आवासीय अनुमति के विपरीत भवन का व्यवसायिक उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा था
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकित बिरथरे एवं अन्य उपस्थित थे।