इंदौर : थाना कोतवाली जिला धार के नकबजनी के प्रकरण में फरार आरोपी, इंदौर शहर में अवैध शराब की तस्करी करते हुए क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया।
आरोपी के कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। कनाडिया बायपास से पकड़े गए इस आरोपी का नाम मेहबूब पिता मकसूद अली निवासी हीना कॉलोनी, खजराना इंदौर होना बताया गया है।
आरोपी ने जिला धार के कैलाश नगर में फरियादी के घर में घुसकर 8 से 10 लाख रुपए नगदी चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था। आदतन आरोपी के विरुद्ध पहले भी “लूट” का अपराध पंजीबद्ध हुआ है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना कनाडिया पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई है। धार पुलिस को भी आरोपी के बारे में सूचना दे दी गई है।
Facebook Comments