इंदौर : आध्यात्मिक साधना मंडल राजेंद्र नगर द्वारा सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर रविवार को पूर्वजों के लिए सामूहिक तर्पण का आयोजन रखा गया । बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित हो कर अपने मृत परिजनों, पूर्वजों की आत्मशांति हेतु तर्पण किया ।
आध्यात्मिक साधना मंडल के सचिव अरविंद चौगंजकर ने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित जवाहर सभागृह में संपन्न हुए इस आयोजन में वेदोक्त पद्धति से तर्पण की क्रियाएं और कर्मकांड संपन्न करवाए गए। पंडित विजय अयाचित के मार्गदर्शन में उपेंद्र जोशी गुरुजी ने तर्पण विधि संपन्न करवाई। पंडित विजय अयाचित ने श्राद्ध और तर्पण के धार्मिक और वैज्ञानिक पहलू के बारे में भी विस्तार से बताया। इस आयोजन में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर तर्पण में भाग लिया।
शहीदों, कोरोना से दिवंगत लोगों का भी किया तर्पण।
देश की रक्षा में बलिदान हुए सैनिकों, कोरोना काल में दिवंगत हुए ज्ञात- अज्ञात नागरिकों का भी तर्पण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। भाजपा के नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, भाजपा नेता मधु वर्मा,अभिषेक बबलू शर्मा, प्रशांत बडवे सहित अनेक वरिष्ठ और गणमान्य नागरिक इस दौरान उपस्थित हुए।