निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल, 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को किया सम्मानित

  
Last Updated:  October 2, 2022 " 02:07 pm"

100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित करने की निर्वाचन आयोग की अनूठी और अभिनव पहल।

इंदौर जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 98 मतदाताओं को किया गया सम्मानित।

इंदौर : इंदौर जिले में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी बनने पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित करने की एक अनूठी और अभिनव पहल की गई। इसके तहत इंदौर जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके 98 मतदाताओं को शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 7 मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही शेष 91 मतदाताओं को घर-घर जाकर सम्मान पत्र सौंपा गया और पुष्पहार पहनाकर उनके द्वारा लोकतंत्र में दिए गए योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया और सामाजिक कार्यकर्ता जनक पलटा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, संयुक्त कलेक्टर प्रतुल सिन्हा और मुनीष सिंह सिकरवार ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।इस दौरान वरिष्ठ मतदाता भगतसिंह मुल्लासिंह, सुंदरलाल महाजन, सदाशिव बिहारीलाल, ग्यारसीबाई फूलचंद, अयोध्याबाई भेरूलाल, आशाराम लिंबाजी और बीनाबाई नारायण का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त अनूपचन्द्र पांडेय ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल तौर पर शामिल होकर जिले के वरिष्ठ मतदाताओं से संवाद किया। इन्दौर जिले के विधानसभा क्षेत्र राऊ के वरिष्ठ मतदाता भगतसिंग मुल्लासिंग ने चर्चा के दौरान बताया कि उनकी उम्र 102 वर्ष है। देश में जब से चुनाव होना शुरू हुए है, तब से मैं वोट डालता आ रहा हूं। विधानसभा, लोकसभा या नगरीय निकाय निर्वाचन में मैं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करता हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। मैं अपने परिवार के तथा अन्य लोगों को भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करता रहता हूं।उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित वृध्द मतदाताओं के सम्मान कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

वयोवृद्ध मतदाता द्वारा अनूठे रूप से आभार।

कार्यक्रम में मौजूद 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता आशाराम लिम्बाजी ने अनूठे रूप से आभार प्रदर्शित किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग तथा अन्य अधिकारियों का आभार वाद्य यंत्र बजाकर किया। इसी तरह एक अन्य वरिष्ठ मतदाता सुंदरलाल महाजन अपनी चौथी पीढ़ी के युवा मतदाता के साथ मौजूद थे। महाजन के परिवार से उनके पौत्र आशीष महाजन और आशीष महाजन की पुत्री प्रियांशी महाजन जो कि चौथी पीढ़ी की युवा मतदाता है, मौजूद थी। इन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा सम्मान हमने पहली बार देखा है। हमारे परिवार के मुखिया सुंदरलाल जी ने निरंतर मतदान की जो परम्परा बनायी है उसे हम आगे भी कायम रखेंगे।

देश के प्रथम आम चुनाव से अब तक निरंतर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बना रहे वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान समारोह में सर्वप्रथम अपर कलेक्टर निर्वाचन अभय बेडेकर द्वारा सभी आमंत्रितों का अभिवादन कर हार फूल से स्वागत किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि जनक पलटा एवं अपर कलेक्टर अभय बेडेकर द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं का शॉल, श्रीफल एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हस्ताक्षरकृत सम्मान पत्र प्रदाय कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने भी सम्बोधित किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *