मप्र में महंगी हुई बिजली, दस पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई दरें

  
Last Updated:  October 2, 2022 " 04:12 pm"

जबलपुर : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नवरात्रि में महंगी बिजली का झटका लगा है। शनिवार को बिजली कंपनियों ने फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है. ये दरें 1 अक्टूबर से लागू हो गई हैं. 200 यूनिट तक बिजली खपत होने वाले घरों को अक्टूबर महीने से 22 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।

प्रति यूनिट 26 पैसे फ्यूल कॉस्ट अडजस्टमेंट देना होगा।

बिजली कंपनियां हर 3 माह में विद्युत नियामक आयोग से फ्यूल कॉस्ट का निर्धारण करवाती हैं। बिजली बनाने में कोयला परिवहन और फ्यूल की दर निर्धारित होती है। कंपनियां यह पैसा भी उपभोक्ताओं से ही वसूलती है। शनिवार से हुई वृद्धि के बाद उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 26 पैसे फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट ज्यादा देना होगा। हालांकि जो 100 यूनिट वाले उपभोक्ता हैं, उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ेगा।

एक साल में बढ़े 37 पैसे प्रति यूनिट।

बिजली कंपनियों ने एक साल में फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट में 37 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। साल भर पहले कंपनियां माइनस 17 पैसे फ्यूल कॉस्ट वसूल रही थी। अब ये 20 पैसे प्रति यूनिट है। बिजली कंपनियों ने इसी साल अप्रैल में भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी की थी। बिजली की कीमतों में औसतन 2.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इसमें घरेलू बिजली की दरों में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *