मध्य प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने इंदौर पुलिस के नशा मुक्ति अभियान से जुड़ कर दिया लोगों को यह संदेश।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के नशा मुक्ति अभियान को बड़ी हस्तियों का भी मिल रहा है साथ।
इन्दौर : मप्र सरकार के निर्देशानुसार नशे के दुपरिणाम के बारे में जागकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस नशा मुक्ति अभियान चला रही है। अभियान को जनमानस तक पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के कोच चंद्रकांत पंडित के साथ ही मध्य प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान अखिलेश श्रीवास्तव भी नशा मुक्ति अभियान से जुड़ गए हैं। उन्होंने लोगों को संदेश दिया है कि “जिंदगी की पिच पर सेंचुरी लगाना, ड्रग्स लेकर हिट विकेट ना हो जाना”।
नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी स्वरूप देने के लिए इंदौर पुलिस नए – नए स्लोगन भी गढ़ रही है। ऐसा ही एक स्लोगन है “नशा कर देता है जीवन बेकार, आओं इंदौर पुलिस के साथ मिलकर करें इस पर कड़ा प्रहार”