इंदौर : कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी रविवार की शाम राजेंद्र नगर स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीहरि तथा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हरी भक्तों ने भाग लिया। महाराष्ट्रीयन पद्धति से विवाह प्रक्रिया संपन्न की गई। कोरडे दंपत्ति ने वर पक्ष प्रभु श्री हरि के पालक के रूप में और देव दंपत्ति ने तुलसी के पालक के रूप में विवाह की समस्त विधियां पूर्ण की । श्रीराम देशपांडे गुरुजी ने विवाह के पूर्व तथा विवाह पश्चात की प्रक्रिया संपन्न करवाई। महिलाओं ने मंगलाष्टक गीत गाए। विवाह पश्चात मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी भी की गई। आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया ।
Facebook Comments