सवा करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित।
इंदौर : उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग भोपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति शांतनु एस. केमकर के मार्गदर्शन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में महा उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर शनिवार को किया गया। मुख्य जिला उपभोक्ता अयोग क्रमांक-1 इंदौर में 57 एवं सम्बद्ध जिला आयोग मण्डलेश्वर में 11, जिला आयोग बड़वानी में 3 एवं बहुरहानपुर में 61 प्रकरण सहित कुल 177 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामे के आधार पर किया गया। निराकृत किए गए प्रकरणों में कुल एक करोड़ 34 लाख 6 हजार 272 रूपये के अवार्ड पारित किए गए।
Facebook Comments