इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला मंगलवार को इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र पहुंचे,जहां उन्होने प्रसिद्ध शिव महापुराण कथावाचक, सीहोरवाले पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेंश मेंदोला का स्वागत किया। तीनों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई।
बता दें कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मल्हारगंज क्षेत्र में ठहरे हुए हैं। आयोजकों के मुताबिक बुधवार 30 नवंबर को उनकी कथा का अंतिम दिन है। आखरी दिन कथा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। कथा के बाद वे शाम 4 बजे खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और वहीं से सीहोर के लिए रवाना हो जाएंगे।
Facebook Comments