भोपाल: लोकसभा के सातवे और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। प. बंगाल में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। शेष राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। दोपहर 4 बजे तक मतदान के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक आठों राज्यों में औसत 52.89 फीसदी मतदान हुआ है। बिहार में 46.66, प. बंगाल में 63.64, पंजाब में 48.78, झारखंड में 64.81, हिमाचल में 56, यूपी में 46.58, मप्र में 59 और केंद्रशासित चंडीगढ़ में 51.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि सातवे चरण में बिहार की 8, मप्र की 8, झारखंड की 3, प. बंगाल की 9, हिमाचल की 4, यूपी की 13, पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की सीट पर मतदान हो रहा है। इस चरण में पीएम मोदी, रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया सहित कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है।