इंदौर: चिलचिलाती धूप से झुलसते इंदौर सहित मप्र के कई शहरों के बाशिंदों को थोड़ी सी राहत मिली। रविवार शाम इंदौर, देवास मंदसौर और अन्य शहरों में तेज हवाएं चली। उसके बाद कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। इंदौर में दोपहर बाद बादल घिर आए और हवा चलने लगी। थोड़ी ही देर में गरज- चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई और मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से बेहाल लोगों के चेहरे बारिश से खिल उठे। उन्होंने बारिश में भीगते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने मप्र के मालवा- निमाड़ व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई थी जो सच साबित हुई।
Facebook Comments