10 जनवरी को भी नर्सरी से कक्षा 8 वी तक के स्कूलों में रहेगा अवकाश
Last Updated: January 9, 2023 " 08:38 pm"
ठंड की तीव्रता को देखते हुए स्कूलों में एक दिन और बढ़ाया गया अवकाश।
इंदौर : इंदौर जिले में शीतलहर के कारण सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए गत 6 जनवरी से 9 जनवरी तक के अवकाश की अवधि बढ़ाकर 10 जनवरी 2023 तक कर दी गई है। 10 जनवरी को भी कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि शीतलहर के कारण इंदौर जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय,अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सी.बी.एस.ई,आई.सी.एस.ई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा पूर्व में 6 जनवरी से 9 जनवरी 2023 तक जिले में कक्षा नर्सरी से आठवी तक छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया था। शीतलहर की निरंतरता को देखते हुए अवकाश अवधि बढ़ाकर 10 जनवरी 2023 तक कर दी गई है। विद्यालयीन शिक्षक समय पर उपस्थित रहेंगे।