इंदौर : ट्रक कंटिग कर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य शातिर आरोपी सहित 06 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने धर – दबोचा है। आरोपियों ने गुजरात, सुरेंद्रनगर जिले के थाना लिमडी क्षेत्र से 01 करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ट्रक कटिंग कर चुरा लिया था।
पकड़े गए आरोपियों के नाम संतोष सिंह कंजर निवासी मखाबाद जिला शाजापुर, साजिद अंसारी निवासी चौक आजाद नगर, इंदौर, वकील अहमद निवासी आजाद नगर इंदौर, पिंटू राठौर निवासी सिंगापुर टाउनशिप देवास नाका इंदौर, जावेद निवासी देवास और अंसार अहमद निवासी श्रीनगर कांकड़ इंदौर होना बताए गए। आरोपी देवास के कंजर गिरोह से ताल्लुक रखते हैं।आरोपियों के कब्जे से ट्रक कंटिग में चुराए ब्रांडेड कंपनियों के 263 मोबाइल व टैबलेट जब्त किए गए। इनकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक होना बताई गई।
आरोपियों ने ये माल गुजरात राज्य के सुरेंद्र नगर जिले में थाना लिमडी क्षेत्र में ट्रक कटिंग कर चुराया था।
आरोपियों में जावेद और अंसार अहमद पहले भी देवास के कंजरो से माल सस्ते में खरीदने के अपराध में जेल की हवा खा चुके हैं।आदतन आरोपी अंसार अहमद जिला रतलाम का निगरानीशुदा बदमाश होकर उसके विरुद्ध 06 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। कई साल की सजा वह एनडीपीएस एक्ट में काट चुका है। उसके बाद इंदौर शहर में आकर रहने लगा था।
आरोपियों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना जिला सुरेंद्र नगर (गुजरात) द्वारा की जा रही है।