छात्रों के लिए महापौर इंटर्नशिप व स्व. राजेंद्र धारकर यूपीएससी मित्र अध्ययन योजना की दी सौगात।
निगम कर्मचारियों के लिए अटलबिहारी वाजपेयी पुरस्कार।
श्रेष्ठ वार्डों के लिए स्व. डॉ. भीमराव अंबेडकर पुरस्कार।
महापौर द्वारा उत्कृष्ठ अधिकारियो व कर्मचारियो का सम्मान।
महापौर द्वारा इंटरर्नशिप विथ मेयर, स्व. राजेश धारकर युपीएससी मित्र अध्ययन योजना, भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी पुरस्कार व भारत रत्न स्व. भीमराव अम्बेडकर पुरस्कार की घोषणा की गई।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गणतंत्र दिवस पर निगम मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर महापौर भार्गव और एमआईसी सदस्यों ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर पुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इंटर्नशिप विद महापौर सहित दो योजनाएं और दो पुरस्कारों का ऐलान।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर इंटरर्नशिप विथ मेयर और स्व. राजेश धारकर युपीएससी मित्र अध्ययन योजना, भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी पुरस्कार व भारत रत्न स्व. भीमराव अम्बेडकर पुरस्कार की घोषणा की।
विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमारे देश का है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मौके पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत स्वाधीन हुआ, विधिवत हम 26 जनवरी के पावन दिवस पर गणतंत्र बने । संविधान सभा के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर के मार्गदर्शन में मानव मात्र के कल्याण के लिए निर्मित विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमारे देश का है। 26 जनवरी 1950 में जब हमारा संविधान विधिवत मान्य हुआ, देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहा था, हमारे गणराज्य का उद्देश्य नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समता प्राप्त करना है । महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर नगर पालिक निगम मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नगरीय संस्था है । हमारी मूल शक्ति हमारे कर्मचारी हैं, आपके बल पर हम लक्ष्यों को निर्धारित करते हैं और इंदौर की जनता के आशीर्वाद व सहयोग से सफल करते हैं। इंदौर ने सदैव नवाचारों को बढ़ावा दिया है। आजादी के अमृत महोत्सव में इंदौर की सबसे बड़ी उपलब्धि स्वच्छता अभियान में हमारी अग्रणी भूमिका है। अब हमें आगे बढ़कर नई उपलब्धियों को प्राप्त करना है। महापौर ने कहा कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के मार्गदर्शन में इंदौर में संपन्न हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन व इनवेस्टर समिट में इंदौर की व्यवस्थाओं की प्रशंसा हुई । विशेष रूप से इंदौर नगर पालिक निगम के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना चारों ओर हुई । मैं व्यक्तिगत रूप से निगम की पूरी टीम व अधिकारियों को इंदौर की अतिथि देवो भवः की परंपरा को कायम रखने के लिए बधाई देता हूं, धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इंदौर विजन – 2050 पर कर रहे काम।
महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर विजन 2050 पर हम काम कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य भविष्य के इंदौर की चुनौतियों के आधार पर आधारभूत संरचनागत प्रगति और बेस्ट सिटी प्लानिंग होना चाहिए । विभिन्न विषय के विशेषज्ञों के माध्यम से हम व्यापक कार्य योजना पर कार्य कर रहे हैं, इसमें निगम के विशेषज्ञ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। निगम मुख्यालय में विभागीय कार्यालय हो या जोनल कार्यालय, हमें कर्मचारी के रूप में अपने आचरण और व्यवहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विशेष रूप से नागरिकों से होने वाले संपर्क, संवाद व कार्य व्यवहार में हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। हमारे संपर्क में आने वाले हर नागरिक को परिवारबोध का एहसास होना चाहिए। स्वच्छता के साथ-साथ अब हमें कार्यकुशलता में भी नंबर वन बनना है, यह हमारी प्राथमिकता है।
छात्रों के लिए है इंटर्नशिप विथ मेयर।
देश-विदेश से विभिन्न प्रतिनिधि मंडल व शोध प्रबंध के लिए विद्यार्थी इंदौर नगर पालिक निगम के स्वच्छता मॉडल का अध्ययन करने आते हैं, इस प्रक्रिया को विस्तार देते हुए हम इस वर्ष नवाचार करने जा रहे हैं। हमारे अपने इंदौर व प्रदेश के युवा छात्र जो इंजीनियरिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट, सोशल वर्क आदि विषयों पर अध्ययन कर रहे हैं, वे इंटर्नशिप विथ मेयर प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली, कार्यपद्धति को समझेंगे और सहबद्ध होंगे। युवाओं को मप्र की सबसे बड़े नगरीय संस्थान के साथ कार्य करने का कार्य अनुभव मिलेगा। समय-समय पर हम अनुभवों को साझा भी करेंगे।
स्व. राजेंद्र धारकर यूपीएससी मित्र अध्ययन योजना में छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग।
इंदौर के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सौगात देते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए स्व. राजेंद्र धारकर यूपीएससी मित्र अध्ययन योजना बनाई गई है। इसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा यूपीएससी परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत एक हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी।
भारत रत्न स्व. अटलबिहारी वाजपेयी पुरस्कार।
कर्मचारियों में कार्य की श्रेष्ठता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सभी विभागों के श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। विशेषकर कर्मचारियों के आचरण, समयबद्धता, निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति व नवीन सोपानों को गढ़ने वाले कर्मचारी और विभाग को भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस संदर्भ में चयन समिति व मापदंडों की शीघ्र घोषणा की जाएगी।
श्रेष्ठ वार्डों को मिलेगा भारत रत्न स्व. भीमराव अंबेडकर पुरस्कार।
इंदौर के 85 वार्डों के मध्य विकास व नवाचार को लेकर स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हो ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। स्वच्छता के साथ-साथ जन भागीदारी अर्थात जनता के सहयोग से अपने वार्ड को सजाने, संवारने व कुछ नवीन रचनात्मक कार्य करने पर वार्ड को भारत रत्न स्व. भीमराव अंबेडकर स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिया, अश्विनी शुक्ल, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, प्रिया डांगी, राकेश जैन, मनीष शर्मा मामा, बडी संख्या में पार्षदगण, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।